बाराबंकी : यूपी में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में आज घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार टैक्सी के डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दादरा गांव के पास सुबह घने कोहरे के बीच खचाखच भरा एक तेज रफ्तार सवारी वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया और फिर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा. बेहद गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है. मरने वाले लोग फैजाबाद जिले के रदौली के निवासी बताये जाते हैं.