Loading election data...

यूपी : मथुरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सेही गांव में आज जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में चाचा-भतीजे की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, यह घटना शेरगढ थाना क्षेत्र के गांव सेही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 7:43 PM

मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सेही गांव में आज जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में चाचा-भतीजे की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, यह घटना शेरगढ थाना क्षेत्र के गांव सेही में हुई जहां दो पक्षों में गोलीबारी होने की जानकारी मिली है. करीब आधा घंटे तक हुई गोलीबारी में एक पक्ष के एक व्यक्ति देवली (70) तथा उसके भतीजे अमर सिंह (55) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.

एएसपी ने बताया, इस घटना में ऐदल उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं. शेरगढ के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामेंद्र शुक्ला ने बताया, इन दोनों पक्षों में लंबे समय से यमुना खादर की एक जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसका मुकदमा चल रहा है. आज दूसरे पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया जिसमें पहले पक्ष के दो व्यक्ति मारे गये.

उन्होंने बताया, अभी तक किसी ने भी इस मामले में तहरीर नहीं दी है. पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने पर पुलिस उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. फिलहाल गांव में एहतियाती तौर पर पुलिस के कई जवान एवं उप निरीक्षक तैनात कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version