Loading election data...

मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने तीसरा गांव गोद लिया

मथुरा: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत राधारानी की जन्मस्थली रावल गांव को गोद लिए जाने के तीन वर्ष बाद अब तीसरा गांव गोद लेने की घोषणा की. हेमामालिनी ने जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र के मानागढी गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 10:34 PM

मथुरा: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत राधारानी की जन्मस्थली रावल गांव को गोद लिए जाने के तीन वर्ष बाद अब तीसरा गांव गोद लेने की घोषणा की. हेमामालिनी ने जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र के मानागढी गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैंने अब तक दो गांव गोद लेकर वहां काफी कार्यों की शुरुआत की है, लेकिन अब जनपद के सीमांत गांव को गोद ले रही हूं. अब इस गांव के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी मेरी है.

गौरतलब है कि इससे कुछ माह पहले ही उन्होंने गोवर्धन क्षेत्र के पैंठा गांव को इस योजना में अंगीकार किये जाने का ऐलान किया था. जिसमें अभी कई प्रकार के विकास कार्य कराए जाने की योजना है. उन्होंने मांट क्षेत्र में अपनी सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से एक नाट्यशाला बनाने का आश्वासन भी दिया. इसमें करीब 22 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है. इस नाट्यशाला में बालिकाओं को ब्रज संस्कृति से परिपूर्ण लोकगीत एवं लोकनृत्यों की शिक्षा दी जायेगी.

इस मौके पर उनके साथ मांट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे एस के शर्मा भी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में यही एक ऐसा क्षेत्र रहा, जिसमें उनकी पार्टी को कामयाबी नहीं मिली थी. इस सीट पर इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े श्याम सुंदर शर्मा वर्ष 1989 से काबिज हैं. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में वे यह सीट रालोद के जयंत चैधरी से हार गये थे, लेकिन मथुरा से सांसद जयंत चौधरी द्वारा विधान सभा के सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिये जाने के कारण दो माह बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने दोबारा इस सीट पर कब्जा जमा लिया.

Next Article

Exit mobile version