कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ”अमेठी” 15 को राहुल गांधी आयेंगे

लखनऊ : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के बाद अगले सप्ताह पहली बार राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे होंगे. मालूम हो कि राहुल गांधी को 16 दिसंबर, 2017 को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. उससे पहले उनकी मां सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. पार्टी सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 10:43 AM
लखनऊ : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के बाद अगले सप्ताह पहली बार राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे होंगे. मालूम हो कि राहुल गांधी को 16 दिसंबर, 2017 को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. उससे पहले उनकी मां सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे.
बहरीन में रह रहे भारतीय अप्रवासियों के ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन रीजन (जीओपीआईओ) सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अभी भारत लौटे हैं. यह सम्मेलन आठ जनवरी को था. बहरीन से वापस आने के बाद गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रेरित करने वाले और ज्ञानवर्धन करनेवाली इस यात्रा के लिए बहरीन को शुक्रिया.’

Next Article

Exit mobile version