13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी में मकर संक्रांति का त्योहार मनाएंगे राहुल गांधी, खायेंगे खिचड़ी

हरीश तिवारी लखनऊ: कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जायेंगे. इस बार राहुल गांधी अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति मनायेंगे और खिचड़ी खायेंगे. राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे. राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी जायेंगे. […]

हरीश तिवारी

लखनऊ: कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जायेंगे. इस बार राहुल गांधी अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति मनायेंगे और खिचड़ी खायेंगे. राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे.

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी जायेंगे. इस बार अमेठी में उनके स्वागत की तैयारियां चल रह हैं. ऐसा पहली बार होगा जब राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनायेंगे. मकर संक्रांति में राहुल गांधी के लिए खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया जायेगा. राहुल गांधी कांग्रेस की बागडोर संभालने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं. गुजरात चुनाव के दौरान राहुल ने गुजरात में मंदिरों-मंदिरों में जाकर मत्था टेका था. उनकी इस कोशिश को हिंदू वोट बैंक को लुभाने के तौर पर देखा गया और कांग्रेस को इसका फायदा भी मिलेगा.

गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस का प्रदेश ही नहीं बल्कि अमेठी में भी प्रदर्शन काफी खराब रहा, जबकि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है. अमेठी के कार्यकर्ताओं में भी राहुल के आगमन को लेकर जोश है.

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल के स्वागत में किसान, युवा, महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगीं. राहुल गांधी 15 तारीख को सलोन और अमेठी विधानसभा जायेंगे. इसके बाद 16 जनवरी को गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्र में जायेंगे. इस दौरान राहुल जगह-जगह लोगों से मुलाकात भी करेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत वरिष्ठ पदाधिकारी उनके साथ इस दौरे में रहेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि अमेठी में जगह जगह उनका स्वागत किया जायेगा और इस दौरान राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें