राहुल गांधी कल से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर, पढ़ें…पूरा शेड्यूल

अमेठी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी कल से अमेठी के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश एवं नयी ऊर्जा का संचार करने के लिए क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों पर रोड शो करने का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 1:40 PM

अमेठी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी कल से अमेठी के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश एवं नयी ऊर्जा का संचार करने के लिए क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों पर रोड शो करने का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने बताया कि गांधी कल दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रायबरेली होते हुए सलोन पहुचेंगे. वह सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद अमेठी पहुचेंगे और मुंशीगंज अतिथि गृह जायेंगे.

इसके बाद 16 जनवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधी के मु​साफिरखाने में लोगों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद उनका कार्यक्रम जायस, जगदीशपुर और मोहनगंज जाने का है.अखिलेश सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के अमेठी दौरे से जनता में काफी उत्साह है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अमेठी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें…राजनीति के बदले माहौल में जदयू का चूड़ा-दही भोज, 5 साल बाद भोज में शामिल हुएभाजपा के दिग्गज

Next Article

Exit mobile version