राहुल का आरोप, झूठ बोलते हैं भाजपा वाले
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि लाखों युवा बेरोजगार खड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बारे में कुछ नहीं कहते. राहुल गांधी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी […]
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि लाखों युवा बेरोजगार खड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बारे में कुछ नहीं कहते. राहुल गांधी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी जाते हुए सलोन में एक जनसभा में कहा, ”भाजपा के लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं. 15 लाख रुपये का झूठ हो या किसानों को सही दाम देने का झूठ या फिर सड़क बनाने की बात हो….” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, ”ये आपकी जिम्मेदारी है कि इनका (भाजपा का) झूठ जनता के बीच जाकर बतायें.’
‘ राहुल ने कहा, ”…और जो हमारा विकास का काम है… चाहे हाईवे का काम हो… रेल लाइन का काम हो या फूड पार्क और पेट्रोलियम संस्थान का काम, इसके बारे में अमेठी की जनता को बताइए.” उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता को जाकर बतायें कि कांग्रेस ने क्या किया और मोदी ने उनके साथ क्या किया। राहुल ने गुजरात का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात में 30 लाख बेरोजगार युवा खड़े हैं.
वे रोजगार मांग रहे हैं लेकिन मोदी कुछ नहीं कहते. उन्होंने कहा, ”मगर मैं आपको एक बात कह देता हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, (अमेठी में) फूड पार्क बनेगा. ये काम मैं करके दिखाऊंगा.” राहुल ने कहा, ”आप सुन लें. जैसे ही हमारी सरकार आएगी. चाहे गन्ना किसान हो या आलू किसान या अन्य किसान, फूड पार्क यहीं (अमेठी) लगेगा. आपका माल यहां बिकेगा. आपको सही दाम मिलेगा. ये मैं करके दिखाऊंगा.”