Loading election data...

उत्तर प्रदेश : कानपुर से 96 करोड़ रुपये की पुरानी नकदी जब्त, 16 लोग गिरफ्तार, देखें वीडियो

कानपुर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आज कानपुर में 96 करोड़ रुपये मूल्य के बंद हो चुके नोटों का पता चला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कानपुर पुलिस को एक बंद घर में बड़ी मात्रा में पुराने नोटों के होने के बारे में पता चला. इन नोटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 10:15 AM
कानपुर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आज कानपुर में 96 करोड़ रुपये मूल्य के बंद हो चुके नोटों का पता चला. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कानपुर पुलिस को एक बंद घर में बड़ी मात्रा में पुराने नोटों के होने के बारे में पता चला. इन नोटों को बदलवाने की बात करनेवालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.कानपुर के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि चलन से बंद किये गये 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट जब्त किये गये हैं. जब्त की गयी रकम करीब 96 करोड़ रुपये है. साथ ही 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं, कानपुर के एसएसपी एके मीणा ने बताया कि पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों और आयकर विभाग का दल शीघ्र ही जब्त की गयी राशि की सटीक जानकारी देंगे. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के नाम बताने से इनकार कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘‘हम इस मामले में सरकारी अधिकारयों के शामिल होने की दिशा में भी जांच कर रहे हैं.’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी कानपुर के सीसामऊ इलाके में की गयी और स्वरूप नगर पाकेट के एक होटल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर क्षेत्र) आलोक सिंह इस मामले की निगरानी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version