Mathura : पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान बचकर निकल रहा था बच्चा, लगी गोली और…

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 साल के एक बच्चे की जान चली गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोहनपुरा-अड़ूकी में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गयी. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 8:07 AM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 साल के एक बच्चे की जान चली गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोहनपुरा-अड़ूकी में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गयी. पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

सूत्रों ने की मानें तो बच्चा वहां से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था लेकिन वह एक गोली की चपेट में आ गया. गोली उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में लगी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की और बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को किसकी गोली लगी थी. बच्चे की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

यही नहीं आईजी रेंज आगरा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये हैं. परिवारवालों ने बच्चे की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया है.

Next Article

Exit mobile version