महिला की हत्या कर शव को थैले में छुपाया, पैसे के विवाद में दिया वारदात को अंजाम

कानपुर :यूपीमें कानपुर जिले के रावतपुर गांव में धन के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करके शव को घर में छुपाये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रावतपुर गांव में मंजू सिंह नामक महिला ने रचना (35) से एक जमीन खरीदने की […]
कानपुर :यूपीमें कानपुर जिले के रावतपुर गांव में धन के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करके शव को घर में छुपाये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रावतपुर गांव में मंजू सिंह नामक महिला ने रचना (35) से एक जमीन खरीदने की बात कहकर 20 हजार रुपये उधार लिये थे. रचना वह रुपये वापस मांग रही थी. कल इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. उसके बाद से रचना लापता थी.
उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा कि मंजू ने रचना को अपने घर बुलाया था और अपने प्रेमी रवि की मदद से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को एक प्लास्टिक के थैले में भरकर अपने घर में रख लिया था. पुलिस ने मंजू और उसके प्रेमी से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर कल देर रात शव बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










