15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी : दिन का तापमान बढ़ने से मौसम खुशगवार, बदली और बारिश के साथ लौटेगी ठंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ने से मौसम खुशगवार हो गया है. मगर एक-दो दिन में सूबे के विभिन्न भागों में बदली और बूंदाबांदी होने से ठंड फिर लौटने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने आज बताया कि 23 तारीख को प्रदेश के विभिन्न […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ने से मौसम खुशगवार हो गया है. मगर एक-दो दिन में सूबे के विभिन्न भागों में बदली और बूंदाबांदी होने से ठंड फिर लौटने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने आज बताया कि 23 तारीख को प्रदेश के विभिन्न भागों में बदली और बारिश हो सकती है. इससे ठंड कुछ समय के लिये पुराने रंग में आ सकती है. बहरहाल, फिजा में गलन काफी कम हो जाने और चटख धूप निकलने से दिन का तापमान बढ़ा है.

राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज भी सुबह से ही धूप निकली और दिन परवान चढ़ने के साथ ही यह और तेज होती गयी. हालांकि, दिन ढलने के साथ ही ठंड का एहसास बढ़ता गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहा. इस दौरान अनेक इलाकों में घना कोहरा भी गिरा. रविवार को गोरखपुर मंडल में अधिकतम तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई.

वहीं, आगरा और मेरठ में इसमें काफी गिरावट आयी। वाराणसी, मुरादाबाद तथा झांसी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान बरेली, आगरा तथा मेरठ मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा मेरठ मंडलों में यह सामान्य से नीचे रहा. इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पूर्वी भागों में घना कोहरा गिरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें…महिला की हत्या कर शव को थैले में छुपाया, पैसे के विवाद में दिया वारदात को अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें