जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर में घुसकर मारेंगे : राजनाथ सिंह
लखनऊ : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं मानता है. कोई इस भ्रम में न रहे. हमें अगर जरूरत पड़ी तो हम दुश्मन देश के भीतर घुसकर उसे मारेंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं जनता को आश्वस्त करना […]
लखनऊ : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं मानता है. कोई इस भ्रम में न रहे. हमें अगर जरूरत पड़ी तो हम दुश्मन देश के भीतर घुसकर उसे मारेंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनिया भर में कभी सिर नहीं झुकेगा.
भारतीय रेलवे गोदाम श्रमिक संगठन के महाधिवेशन में शिरकत करने लखनऊ आए राजनाथ सिंह ने कहा, भारत की छवि अब दुनिया के एक मजबूत देश के रूप में बन चुकी है और हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि वह सरहद के इस पार ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर उस पार भी घुसकर दुश्मन को मार सकता है.
गृहमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि पड़ेसियों से रिश्ते अच्छे होने चाहिए. हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं मानता है. उन्होंने कहा लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनिया भर में भारत का कभी सिर नहीं झुकेगा। राजनाथ सिंह ने कहा आज का भारत अब दुनिया मे ताकतवर देश के रूप में जाना जाता है. कई ऐसे मौके आए हैं जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर बदला लिया और आगे भी जरूरत पड़ी तो फिर घुसकर दुश्मन को मार सकता है.
कार्यकम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पसीना बहाने वालों में परमात्मा निवास करता है। दाता और भाग्यविधाता देश के मजदूर हैं। रेलवे की 63 फीसदी आमदनी में मजदूरों का बड़ा हिस्सा है. उन्होंने कहा कि दुनिया मे सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है। बढ़ती अर्थव्यवस्था का आधार पसीना बहाने वाले हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि रेलवे में 5 हज़ार से अधिक मालवाहक डिब्बे जोड़े जाएंगे और 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी होगा.