पद्मावत विवाद : दीपिका पादुकोण को अग्निकुंड में फेंकने का अाह्वान करने वाले शख्स पर एफआइआर

बरेली : दीपिका पादुकोण के अभिनय वाली व संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद जारी है. इस क्रम में रविवार को दीपिका अग्निकुंड में फेंकने का आह्वान किया गया था. उत्तरप्रदेश के बरेली के भुवनेश्वर सिंह ने यह आह्वान किया था और कहा था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 11:24 AM

बरेली : दीपिका पादुकोण के अभिनय वाली व संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद जारी है. इस क्रम में रविवार को दीपिका अग्निकुंड में फेंकने का आह्वान किया गया था. उत्तरप्रदेश के बरेली के भुवनेश्वर सिंह ने यह आह्वान किया था और कहा था कि ऐसा करने वाले को उनका समाज एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगा. उस शख्स पर आज बरेली में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. भुवनेश्वर सिंह ने कल कहा था कि जो भी शख्स दीपिका पादुकोण को अग्निकुंड में फेंकेगा उसे हमारा संगठन अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा एक करोड़ रुपये का ईनाम देगा.

भुवनेश्वर सिंह के खिलाफ बरेली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कल कहा था कि लाइफ स्टाइल वाली दीपिका पादुकोण को अग्निकुंड में फेंकने पर पता चलेगा कि जौहर क्या होता है, जो हमारी माताजी रानी पद्मावती ने किया था. उन्होंने कहा था कि हमारी मांग है कि इस फिल्म को रिलीज करने से पहले हमारे समाज को और रानी मद्मावती के परिजनों को दिखाया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version