आजम खान और एसपी सिंह को एसआईटी ने आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ, जानें… क्या है मामला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जल निगम भर्ती मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान आज एसआईटी के सामने पेश हुए. एसआईटी की टीम ने आजम खान और पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. उधर, पूछताछ के बाद आजमखान ने कहा कि जल निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 7:26 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जल निगम भर्ती मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान आज एसआईटी के सामने पेश हुए. एसआईटी की टीम ने आजम खान और पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. उधर, पूछताछ के बाद आजमखान ने कहा कि जल निगम विभाग ने ये भर्तियां की थी और मेरा इससे कोई वास्ता नहीं है.

मालूमहो किसपा सरकार में जल निगम में हुई 1300 भर्तियों में कथित घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने आजम खान के बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था और उन्हें 22 जनवरी का समय दिया था. सोमवार सुबह लखनऊ पहुंचे आजम खान ने कहा कि प्रदेशकीभाजपा सरकार कुछ करे या न करे, कम से कम चोरों की फेहरिस्त में उनका नाम तो ला ही दिया. आजमखान ने साथ ही कहा कि सरकार उन्हें इतना अपमानित कर चुकी है अब इससे ज्यादा अपमान क्या होगा.

अखिलेश सरकारकेदौरान जल निगम में 1300 भर्तियां हुई थीं. उस समय जल निगम विभाग का प्रभार आजम खान के ही पास था. कथित रूप से इन भर्तियों में कानून का सही तरीके से पालन नहीं किया गया था. एसआईटी इस मामले में पूर्व निगर विकास सचिव रहे एसपी सिंह और आजम के ओएसडी रहे आफाक से पूछताछ कर चुकी है. सिर्फ आजम खान के बयान ही दर्ज होने बाकी थे.

Next Article

Exit mobile version