यूपी : कानपुर में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, यातायात बाधित

कानपुर : कानपुर के ग्रामीण इलाके बिल्हौर और उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशन के बीच आज एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी. इससे फर्रूखाबाद जाने वाले रेल मार्ग पर कुछ समय तक ट्रेन यातायात बाधित रहा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से कानपुर कासगंज एक्सप्रेस, फर्रूखाबाद एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस […]
कानपुर : कानपुर के ग्रामीण इलाके बिल्हौर और उत्तरीपुरा रेलवे स्टेशन के बीच आज एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी. इससे फर्रूखाबाद जाने वाले रेल मार्ग पर कुछ समय तक ट्रेन यातायात बाधित रहा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से कानपुर कासगंज एक्सप्रेस, फर्रूखाबाद एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से चली.
इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मथुरा बलरामपुर मालगाड़ी के इंजन में आग लगने के बाद बिल्हौर और उत्तरीपुरा स्टेशन के बीच रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर कुछ देर में काबू पा लिया. मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें… आजम खान और एसपी सिंह को एसआईटी ने आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ, जानें… क्या है मामला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










