Loading election data...

उत्तर प्रदेश पुलिस के नये प्रमुख ओम प्रकाश सिंह ने संभाला पदभार

लखनऊ : आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया. डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त हो चुके सुलखान सिंह का स्थान लिया है. साफ-सुथरी छवि वाले 1983 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 3:10 PM

लखनऊ : आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया. डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त हो चुके सुलखान सिंह का स्थान लिया है. साफ-सुथरी छवि वाले 1983 बैच के आईपीएस अफसर ओम प्रकाश सिंह इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक थे. केंद्र से उन्हें कार्यमुक्त करने में काफी समय लगने के कारण वह पदभार ग्रहण नहीं कर सके थे. प्रदेश में डीजीपी का पद पिछले 22 दिन से खाली था.

यह भी पढ़ें :बिहार के गया जिले के ओमप्रकाश सिंह बने उत्तर प्रदेश के डीजीपी

सेंट जेवियर्स कॉलेज, नेशनल डिफेंस कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके सिंह आपदा प्रबंधन में एमबीए के साथ-साथ एम फिल डिग्रीधारी हैं. वह पूर्व में उत्तर प्रदेश तथा केंद्र सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वर्ष 1992-93 में लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों पर सख्ती से लगाम कसी थी. इसके अलावा लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर काम करते हुए उन्होंने धार्मिक जुलूसों को लेकर अर्से पुराने शिया-सुन्नी विवाद को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी थी. आपदा राहत बल के महानिदेशक के तौर पर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़, नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप, हुदहुद तूफान तथा चेन्नई के शहरी इलाकों में आयी बाढ़ की विभीषिका से निबटने के लिए सराहनीय कार्य किये थे. सिंह को उत्कृष्ट सेवा के लिए वीरता पुरस्कार समेत कई तमगे भी मिल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version