PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को छात्रा ने खून से लिखा खत, मदद की लगायी गुहार

लखनऊ : रायबरेली जिले में बलात्कार और फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डालने के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध एक छात्रा ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को खून से खत लिखकर मदद की गुहार लगायी है. रायबरेली की रहनेवाली इस छात्रा ने गत 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री […]
लखनऊ : रायबरेली जिले में बलात्कार और फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डालने के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध एक छात्रा ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को खून से खत लिखकर मदद की गुहार लगायी है. रायबरेली की रहनेवाली इस छात्रा ने गत 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि आरोपितों की ऊंची पहुंच की वजह से पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपित पक्ष मुकदमा वापस लेने के लिये उसे धमकी दे रहा है.
लड़की का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि बाराबंकी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही रायबरेली की एक युवती के पिता ने मार्च, 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि एक लड़का उनकी बेटी को परेशान करता है. उन्होंने बताया, शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपित एक दिन जबरन उनकी बेटी को एक मकान में ले गया, और अपने एक मित्र की मौजूदगी में उसके साथ बलात्कार किया. उसके बाद से वह छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है. सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 24 मार्च 2017 को आरोपित युवकों दिव्य पांडेय तथा अंकित वर्मा के खिलाफ बलात्कार तथा अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि उसके बाद नौ अक्तूबर, 2017 को युवती के पिता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी दूसरी बेटी के नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर किसी ने अश्लील सामग्री पोस्ट की है.
पुलिस ने इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस को अभी तक विशेषज्ञ टीम की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस को पीड़ित लड़की द्वारा खून से खत लिखे जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










