कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए सभी लोगों से बंदूकें वापस ले ले योगी सरकार : वेंकैया नायडू

लखनऊ : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों के पास बंदूक होने को आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण बताया और सरकार से कहा कि वह सभी से हथियार वापस ले. नायडू ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस‘ के उद्घाटन अवसर पर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 3:54 PM

लखनऊ : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों के पास बंदूक होने को आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण बताया और सरकार से कहा कि वह सभी से हथियार वापस ले. नायडू ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस‘ के उद्घाटन अवसर पर कहा ‘‘मुझे यह जानकार संतोष है कि प्रदेश सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिये नीतिगत तथा अन्य बदलाव कर रही है. मगर सबसे पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में और सुधार लाना होगा. जिनके पास बंदूक है, वो सब वापस करें.”

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के पास बंदूक है. लोगों के पास हथियार होना ही आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण है. वे हथियार वापस करें. जिनके पास अनाधिकृत रूप से हथियार हैं, वे सबसे पहले वापस करें. अगर किसी के पास बंदूक नहीं होगी, तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा. उपराष्ट्रपति ने कहा कि कानून-व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है. सरकार को समस्याएं विरासत में मिली हैं. इन चुनौतियों को ठीक ढंग से समझा जाना चाहिए. नायडू ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब प्रदेश सरकार खराब कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर है.

Next Article

Exit mobile version