Loading election data...

योगी सरकार पर अखिलेश का वार, कहा- भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है पुलिस प्रमुख

लखनऊ : सपा अध्यक्षएवंयूपी के पूर्वसीएम अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपराध नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. अच्छे अधिकारियों को मौका नहीं दिया जा रहा है जबकि आपराधिक वारदात बढ़ रही हैं. अखिलेश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:56 PM

लखनऊ : सपा अध्यक्षएवंयूपी के पूर्वसीएम अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपराध नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. अच्छे अधिकारियों को मौका नहीं दिया जा रहा है जबकि आपराधिक वारदात बढ़ रही हैं.

अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, जब पुलिस प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य कर रहे हो तो कानून व्यवस्था कैसे सलामत रह सकती है. पुलिस अधिकारी भाजपा नेताओं को खुश करने में लगे हैं, जो अधिका​री भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं. उन्हें तैनाती दी जा रही है जबकि अच्छे अधिकारियों की अनदेखी की जा रही है. जिससे अपराधी सक्रिय हो गये हैं.

मथुरा, सीतापुर, मेरठ, आजमगढ और राज्य के अन्य जिलों में हुई हाल की वारदात का उल्लेख करते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि अपराधियों को राज्य से जाना होगा, लेकिन अपराध की जो स्थिति है, वह कुछ और कहानी कह रही है. ऐसा लगता है कि अपराधियों को उत्तर प्रदेश में बने रहने का संदेश है.

अखिलेश ने कहा कि सपा के शासन में भाजपा कहती थी कि सपा के लोग थाने चला रहे हैं. अब भाजपा को बताना चाहिए कि थाने कौन चला रहा है और इतनी दयनीय हालत के लिए जिम्मेदार कौन है. नये पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के बारे में पूछने पर कि अखिलेश ने कहा कि वह अच्छे अधिकारी हैं. देखते हैं कि भाजपा के लोग उन्हें काम करने देते हैं या नहीं. उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित ‘इनवेस्टर्स मीट’ के बारे में अखिलेश ने कहा कि निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए सरकार के कुछ करना चाहिए ताकि वे निवेशक सम्मेलन में शामिल हो सके.

ये भी पढ़ें… बिहार : सभी सीडीपीओ के वेतन परसरकारने लगायी रोक, जानें… क्या हैं वजह

Next Article

Exit mobile version