यूपी : सड़क हादसों में 6 की मौत, दो घायल

कानपुर/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर और हमीरपुर जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आज छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. कानपुर शहर के व्यस्त स्वरूप नगर इलाके में नरेंद्र मोहन ब्रिज पर आज सुबह बाइक और तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 5:38 PM

कानपुर/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर और हमीरपुर जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आज छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. कानपुर शहर के व्यस्त स्वरूप नगर इलाके में नरेंद्र मोहन ब्रिज पर आज सुबह बाइक और तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक :पश्चिम: गौरव ग्रोवर ने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह छह बजे हुई. दुर्घटना में यमन तिवारी (22), जयंत यादव (23) की मौत हो गयी जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उधर, हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र में एक अन्य सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ें…6 साल की अबोध बच्ची से 14 वर्षीय किशोर ने किया दुष्कर्म

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बताया कि सुमेरपुर थानाक्षेत्र के कुंडौरा गांव के पास सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को सीधी टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. मृतकों की पहचान सलीम खान (42), अजरुद्दीन (41) और समीर खान (38) के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें…‘पद्मावत’ के विरोध में बस में आग लगाने के मामले में8 गिरफ्तार, अलीगढ़ में प्रदर्शित नहीं हुई फिल्म

Next Article

Exit mobile version