बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप एवं उनकी पत्नी को साढ़े तीन वर्ष जेल की सजा, पढ़ें… क्या था मामला

गाजियाबाद : बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंदरी देवी को यहां की स्थानीय अदालत ने पुत्रवधू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में साढ़े तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है. सरकारी वकील लोकेश कुमार ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य कश्यप, उनकी पत्नी देवेंदरी और बेटे सागर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 9:29 AM

गाजियाबाद : बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंदरी देवी को यहां की स्थानीय अदालत ने पुत्रवधू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में साढ़े तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है. सरकारी वकील लोकेश कुमार ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य कश्यप, उनकी पत्नी देवेंदरी और बेटे सागर को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (प्रथम) शशिभूषण पांडेय ने इस हफ्ते की शुरुआत में दहेज मामले में मौत का दोषी पाया था.

अदालत ने पूर्व सांसद और उनकी पत्नी पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है. अदालत ने पहले सागर को सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.

Next Article

Exit mobile version