यूपी : मथुरा में दो पक्षों में बवाल, चार गिरफ्तार
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को एक गांव में मामूली सी बात पर ऐसा विवाद हुआ था जिसे हल करने में अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो वह बड़े सांप्रदायिक विवाद में बदल सकता था. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई कर न केवल मामला संभाल लिया, […]
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को एक गांव में मामूली सी बात पर ऐसा विवाद हुआ था जिसे हल करने में अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो वह बड़े सांप्रदायिक विवाद में बदल सकता था. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई कर न केवल मामला संभाल लिया, बल्कि चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया, ‘मामला हाईवे थाना अंतर्गत नगला शिवजी गांव का है. जहां सद्दाम पुत्र रमजान, साहिल पुत्र शाहिद, मनोज पुत्र गिर्राज व शिव सिंह निवासी होशियार पुर जयगुरुदेव स्कूल के निकट खड़े थे.’ उन्होंने कहा, आरोप है कि सद्दाम ने सिगरेट पीते हुए मनोज के मुंह पर धुआं छोड़ दिया. इसका विरोध करने पर नामजदों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस बात से गुस्साये दोनों के परिवार आमने-सामने आ गये. गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी तथा पथराव हो गया. दोनों ओर से लाठी-डण्डे भी चलायेगये थे. जिससे एक युवक चोटिल हो गया.
एसएसपी ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे व रिफाइनरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को तुरंत काबू में कर लिया. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में लगभग तीन दर्जन अज्ञात लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया, प्रारंभिक जांच में कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उस समय आरोपी युवक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रही छात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. इस पर भी दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी थी.
ये भी पढ़ें…भाजपा का हो चुका है ‘घोर अपराधीकरण’ : मायावती