बर्खास्त सिपाही के साथ मिलकर चार लोगों ने बनाया अनोखा गिरोह और करने लगे…
नोएडा : नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 21 कीमती मोटरसाइकिल एवं एक कार बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों में एक दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि पकड़े […]
नोएडा : नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 21 कीमती मोटरसाइकिल एवं एक कार बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों में एक दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे चोरी करने के बाद वाहनों के नकली कागजात तैयार कर उन्हें नेपाल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेचते हैं। इस गैंग के दो बदमाश फरार हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लव कुमार ने बताया कि आज गश्त पर निकली थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर प्रवीण चौधरी उर्फ देव, अजय उर्फ गोलू, कपिल उर्फ गौरव तथा बंटी उर्फ विजय पाल को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गई 21 महंगी मोटरसाइकिलें तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. इनके पास से पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कई आरटीओ ऑफिस के नकली आरसी, लैपटॉप एवं प्रिंटर बरामद किये हैं.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों में से एक प्रवीण दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही है. वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. प्रवीण गाजियाबाद और दिल्ली से कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गैग के दो सदस्य सुमित एवं आशु कबाड़ी फरार हैं. आशु कबाड़ी मेरठ के सोती गंज बाजार में चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचने का काम करता है.
यह भी पढ़ें-
‘कलंक’ और ‘शर्म’ की बात है कासगंज में हुई हिंसा : राम नाईक