आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के नेता पर मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर : गणतंत्र दिवस पर जिले के बुढ़ाना में तिरंगा यात्रा के दौरान एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के राज्य सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने यहां इसकी जानकारी दी. बुढाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रभाकर कैतूरा ने बताया कि भारतीय दंड […]
मुजफ्फरनगर : गणतंत्र दिवस पर जिले के बुढ़ाना में तिरंगा यात्रा के दौरान एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के राज्य सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने यहां इसकी जानकारी दी. बुढाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रभाकर कैतूरा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत नरेंद्र प्रताप तोमर के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया। उन पर आरोप है कि तिरंगा यात्रा के दौरान तोमर ने एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें-
बर्खास्त सिपाही के साथ मिलकर चार लोगों ने बनाया अनोखा गिरोह और करने लगे…