Loading election data...

कासगंज हिंसा पर बोले सीएम योगी, अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा से उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रति​बद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 6:05 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा से उपजे तनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रति​बद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. ‘भ्रष्टाचारियों और अराजकता फैलाने वालों से पूरी सख्ती से निपटा जायेगा.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचायेगी. इस बीच कासगंज में हालात आज भी तनावपूर्ण हैं. हिंसा की छिटपुट वारदात की खबर है. एक दुकानदार के स्टोर को कल रात आग लगा दी गयी. शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हिंसा में कथित भूमिका के लिए सौ से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़े… विवाद के बाद बरेली के डीएम ने हटायी पोस्‍ट, डिप्‍टी CM मौर्य ने दी कार्रवाई की चेतावनी

Next Article

Exit mobile version