पुराने करेंसी नोट की बरामदगी मामले में जेल भेजे गये सभी आरोपित, बंगाल से तमिलनाडु तक थे आरोपितों के संपर्क
कानपुर : शहर में 97 करोड़ रुपये के पुराने करेंसी नोट की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार बिल्डर सहित सभी दस आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. शहर के नामी गिरामी बिल्डर आनंद खत्री सहित सभी आरोपितों को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. कानपुर के […]
कानपुर : शहर में 97 करोड़ रुपये के पुराने करेंसी नोट की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार बिल्डर सहित सभी दस आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. शहर के नामी गिरामी बिल्डर आनंद खत्री सहित सभी आरोपितों को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया.
कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों से कई जरूरी जानकारियां हासिल हुई हैं. पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल काल डिटेल निकलवाये, जिनके आधार पर उनके पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हैदराबाद, विजयवाड़ा और तमिलनाडु संपर्कों का खुलासा हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.