बजट 2018 पर सपा नेता अखिलेश यादव की रही यह प्रतिक्रिया, पढ़ें

लखनऊ : केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वह केवल अमीरों की हिमायती है। यादव ने आज लोकसभा में पेश किये गये बजट पर कहा कि गरीब, किसान, मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं नौकरी पेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 5:29 PM

लखनऊ : केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वह केवल अमीरों की हिमायती है। यादव ने आज लोकसभा में पेश किये गये बजट पर कहा कि गरीब, किसान, मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं नौकरी पेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा है.

यह जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है. आखिरी बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वो केवल अमीरों की हिमायती है, अब जनता जवाब देगी. इससे पूर्व बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अब तक केवल हवा-हवाई बयानबाजी ही की गयी है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का आज का बजट वास्तव में भारत के हितों की रक्षा करने वाला बजट नहीं है. ग्रामीण युवा को सबसे ज्यादा बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया कराने की जरूरत है पकोड़ा बेचकर रोजगार अर्जित करने के सरकारी सुझाव की नहीं. करोडों शिक्षित बेरोजगार लोग बहुत ही मजबूरी में पहले से ही पकौड़ा एवं चाय बेचने वाला काम कर रहे हैं, जो उनकी कौशलता के हिसाब से बिल्कुल भी सही व न्यायोचित नहीं है. यह मोदी सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है.

यह भी पढ़ें-
बजट 2018 पर बिफरीं मायावती, कहा- लच्छेदार बातों वाला गरीब विरोधी

Next Article

Exit mobile version