कासगंज हिंसा पर कलराज मिश्र ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये लोग हैं जिम्मेदार
कानपुर : भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मिश्र ने यहां कहा कि कासगंज जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पाकिस्तान परस्त और राष्ट्रविरोधी तत्व जिम्मेदार हैं. पाकिस्तान के हिमायती लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाले जाने और ‘पाकिस्तान […]
कानपुर : भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मिश्र ने यहां कहा कि कासगंज जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पाकिस्तान परस्त और राष्ट्रविरोधी तत्व जिम्मेदार हैं. पाकिस्तान के हिमायती लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाले जाने और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए जाने के खिलाफ आपत्ति की जिसकी वजह से हिंसा भड़की.
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पिछली सरकारों के मुकाबले बेहतर है. उम्मीद है कि यह बहुत जल्द और अच्छी होगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान परस्त लोगों का साथ दे रहे लोग प्रदेश सरकार के सामने कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने के लिए ज्यादा जिम्मेदार है. ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री योगी ने दो बहनों की मौत के मामले पर गंभीर, तलब की रिपोर्ट