आदमखोर बाघ ने मचा रखा था पीलीभीत में आतंक, उसके बाद…
पीलीभीत : आदमखोर बाघ के खौफ से घिरे पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने इस वन्य जीव को आज पकड़ लिया. प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि गजरौला क्षेत्र में जंगल के पास स्थित विधिपुर गांव के प्रधान रामसनेही के घर की छत पर कल रात एक जानवरी आराम करता […]
पीलीभीत : आदमखोर बाघ के खौफ से घिरे पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने इस वन्य जीव को आज पकड़ लिया. प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि गजरौला क्षेत्र में जंगल के पास स्थित विधिपुर गांव के प्रधान रामसनेही के घर की छत पर कल रात एक जानवरी आराम करता देखा गया था. अंधेरे के कारण रात को उसी पहचान नहीं हो सकी. भोर करीब तीन बजे जब बाघ की पहचान हुई तब वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश किया.
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम इस आदमखोर बाघ को पिंजरे में रखकर अपने साथ ले गयी. मालूम हो कि पीलीभीत के जंगली इलाकों में बाघ के हमले की एक के बाद एक घटनाएं सामने आयी हैं. पिछले एक साल के दौरान महोस और माला वन रेंज में करीब 23 लोग बाघ का निवाला बन चुके हैं. पिछली तीन फरवरी को खेत पर काम कर रहे दियोहना पिपरिया गांव निवासी राम अवतार लाल पर बाघ ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
नोएडा में सामने आया सेक्स रैकेट चलाने वाली मोनिका का गैंग, बदहवास हालत में मिली 15…