लखनऊ में पकड़ा गया कश्मीरी आंतकियों का सहयोगी, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ : यूपी एटीएस को कश्मीरी आंतकियों के एक सहयोगी को लखनऊ में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. यूपी के जौनपुर के रहने वाले आंतकी शेख अली अकबर को लखनऊ के लोहिया पथ के पास से गिरफ्तार किया गया है और अब एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. ताकि इस बात का पता चल […]
लखनऊ : यूपी एटीएस को कश्मीरी आंतकियों के एक सहयोगी को लखनऊ में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. यूपी के जौनपुर के रहने वाले आंतकी शेख अली अकबर को लखनऊ के लोहिया पथ के पास से गिरफ्तार किया गया है और अब एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. ताकि इस बात का पता चल सके कि वह किस मकसद से लखनऊ आया था.
एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक शेख अली अकबर मूलरूप से गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र के कसेरा पोखरा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अकबर का संबंध उन्हीं 4 अभियुक्तों से है, जो रविवार को कश्मीर के बांदीपुरा में गिरफ्तार किये गये थे और आतंकी संगठन से जुड़े हैं. पता चला था कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला अकबर उनसे मिला हुआ है और हथियार सप्लाई के लिए उसने 40 हजार रुपये लिये हैं.
एटीएस की पूछताछ में पता चला कि शेख अली अकबर व्हॉट्सएप कॉल के माध्यम से आतंकियों के संपर्क में आया था. वह आंतकियों को खुद कॉल करता था और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने ट्रेनिंग के लिए उसे पाकिस्तान आमंत्रित किया था, लेकिन वह नहीं गया.
आईजी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के बयान में अली का संबंध आतंकियों से होना पता चला है. यही नहीं उसने हथियार सप्लाई करने के लिए जम्मू कश्मीर से 40 हजार रुपये हासिल किये. अकबर के पास से जेहादी वीडियो आदि मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि वह लखनऊ क्यों आया और उसका इरादा क्या था. असीम के मुताबिक अकबर को 11 बजे एटीएस टीम ने लोहिया पथ से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए एटीएस कार्यालय लायी.