एक ही परिवार के चार सदस्यों का हत्यारोपित गिरफ्तार, कहा- अवैध संबंध के कारण दिया घटना को अंजाम

बांदा : जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र पिछले सप्ताह बुधवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काट कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि महादेव का अवैध संबंध आरोपित परिवार की एक महिला से था. इसी कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 12:13 PM

बांदा : जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र पिछले सप्ताह बुधवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काट कर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि महादेव का अवैध संबंध आरोपित परिवार की एक महिला से था. इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक भरत कुमार पाल ने बताया कि बुधवार को छोटे के पुरवा में महादेव यादव, उसकी पत्नी चुन्नी और उनके दो नाबालिग बेटों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में आरोपित अमित उर्फ गोलू को पुलिस ने मंगलवार को मवई गांव के चौराहे के पास से गिरफ्तार किया. आरोपित की निशानदेही पर उसके खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त की गयी कुल्हाड़ी बरामद कर ली गयी है.

अपर पुलिस अधीक्षक भरत कुमार पाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि महादेव के अवैध संबंध आरोपित के परिवार की एक महिला के साथ थे. इसी वजह से अमित ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version