Loading election data...

शिक्षिका के थप्पड़ मारने से छात्रा की मौत, मामला दर्ज

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कान्वेंट विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा की शिक्षिका के कथित रूप से थप्पड़ मारने से आज सुबह मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में गत पांच फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 1:10 PM

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कान्वेंट विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा की शिक्षिका के कथित रूप से थप्पड़ मारने से आज सुबह मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में गत पांच फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने सुप्रिया वर्मा :11: को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. परिजन सुप्रिया को लेकर उपचार के लिये मऊ के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कल बनारस रेफर कर दिया.

उपचार के दौरान आज सुबह सुप्रिया की बनारस के अस्पताल में मौत हो गयी. परिजनों ने सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझा – बुझाकर परिजनों को वापस भेजा. पुलिस अधीक्षक बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेजा गया है. छात्रा के पिता संतोष वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका रजनी उपाध्याय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 304 में रसड़ा कोतवाली में नामजद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

यह भी पढ़ें-
यूपी के मुजफ्फरनगर में दलित व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी

Next Article

Exit mobile version