बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों ने की नारेबाजी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल राम नाइक ने विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और नारेबाजी के बीच अभिभाषण पढ़ा. बजट सत्र में विधान मंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण शुरू करने से पहले ही विपक्षी सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 2:57 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल राम नाइक ने विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और नारेबाजी के बीच अभिभाषण पढ़ा. बजट सत्र में विधान मंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण शुरू करने से पहले ही विपक्षी सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. पूरे अभिभाषण के दौरान शोरगुल जारी रहा. इस बीच, विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल की तरफ कागज के गोले फेंकने शुरू कर दिये, जिन्हें उनके पास तैनात मार्शल फाइलों की मदद से रोकते दिखे.

इस पर राज्यपाल ने विपक्षी सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा कि आप सभ्य समाज के प्रतिनिधि हैं. हालांकि सदन में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की हिदायत का असर दिखा और पूर्व सत्रों के विपरीत इस बार सदन में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर और पोस्टर नहीं लहराये गये. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया, जिनका सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया.

नाईक ने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश सरकार ‘मनसा, वाचा, कर्मणा’ ‘सबका साथ सबका विकास’ के आधार पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुंडों, माफियाओं और अराजक तत्वों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में कानून का राज स्थापित करने के लिये कृत संकल्पित है. इस दिशा में किये गये प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस ने विधानमंडल के बजट सत्र में सरकार को कासगंज सांप्रदायिक हिंसा, कानून-व्यवस्था तथा किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों पर घेरने का पहले ही एलान किया था. राज्य सरकार आगामी 16 फरवरी को बजट पेश करेगी.

यह भी पढ़ें-

अयोध्या विवाद : 1985 में राजीव गांधी ने खुलवाया था ताला, जानें कब, क्या हुआ

Next Article

Exit mobile version