आगरा : आगरा में ताजमहल के ‘नो फ्लाइ जोन’ में ड्रोन उड़ने का मामला प्रकाश में आया है. तीन बार ड्रोन उड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के यहां ताजमहल का दीदार करने आने का कार्यक्रम है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश में जुट गयी हैं. शनिवार सुबह ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ के जवान सतर्क हो गये.
सीआईएसएफ के जवान जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही और दो बार ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ा. हालांकि ड्रोन किसने और कहां से उड़ाया यह पता नहीं चल सका है. थाना ताजगंज के निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन किसने उड़ाया यह अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश कर रही है.