19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित दीनदयाल ने अपने विचारों के माध्यम से लोगों में विश्वास पैदा किया : राज्यपाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व चुंबकीय था और उनकी सादगी एवं मित्रवत व्यवहार ऐसा था, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को देखा और सुना है, उनकी वाणी व विचार से […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व चुंबकीय था और उनकी सादगी एवं मित्रवत व्यवहार ऐसा था, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को देखा और सुना है, उनकी वाणी व विचार से उन्हें आज भी प्रेरणा मिलती है. लेकिन, जिन लोगों ने उन्हें नहीं देखा है, वे भी उनके विचार के आधार पर काम करने का प्रयास करते हैं. पंडित दीनदयाल ने अपने विचारों के माध्यम से लोगों में विश्वास पैदा किया.

राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 50वीं पुण्यतिथि पर केकेसी कॉलेज के समक्ष दीनदयाल वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. नाईक ने कहा कि पंडित दीनदयाल की यह 50वीं पुण्यतिथि है, लेकिन उनके विचारों को लेकर हम आज भी सामाजिक, राजनैतिक व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तरह पंडित दीनदयाल का निधन भी कम आयु में हुआ. कम आयु में भी उन्होंने जो विचार रखें, उसका अमरत्व आज भी अमीर, गरीब एवं पीड़ित, सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. पंडित दीनदयाल की सहजता और आत्मीयता में कर्तव्यबोध कराने की शक्ति थी. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल की एकात्म मानववाद की परिकल्पना प्रभावित करने वाली विचारधारा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें