Loading election data...

जमीन हड़पे जाने पर दलित व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक दलित व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति को अदालत से जेल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में उसने ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 1:38 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक दलित व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति को अदालत से जेल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में उसने ट्रेन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की. गौरतलब है कि सुदेश कुमार (35) ने रविवार को प्रभावशाली व्यक्तियों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने सुदेश को कानून एवं व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया था.

नगर मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने पहले बताया था कि सुदेश ने या तो खुद की जान देने या इस्लाम मजहब अपनाने की धमकी दी है, क्योंकि उसकी जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया है. मिश्रा ने कहा कि भूमि से संबंधित मामला अदालत में लंबित है. सुदेश और उसके समुदाय के अन्य लोगों ने 10 फरवरी को मजिस्ट्रेट दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया था. उसको अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version