कानपुर : बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का लाइव शो कराने के लिए कर्नलगंज पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की है. प्राथमिकी में एक प्रख्यात सेक्सोलॉजिस्ट का नाम भी शामिल है. क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि सपना के कार्यक्रम पेश करने के दौरान ही कुछ उत्साही फैन स्टेज पर चढ़ गये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. सपना को कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं पानेवाले कुछ प्रशंसकों ने अवरोधक तोड़ दिये और प्लास्टिक कुर्सियां एवं बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गये.
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया और सपना को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. अपर नगर मजिस्ट्रेट हरीश चंद्र यादव ने कर्नलगंज थाने में डाक्टर आनंद झा सहित आयोजकों के खिलाफ नियम उल्लंघन कर सपना का शो कराने के लिए एफआईआर दर्ज करायी. सपना के लाइव शो के टिकट और प्रवेश पास पर कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाये जाने का मुद्दा भाजपा के नगर अध्यक्ष (दक्षिण) सुरेंद्र मैथानी ने उठाया. उन्होंने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पथराव के दौरान घायल हुए एक स्थानीय पत्रकार ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.