लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान शिवरात्रि के बाद करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, ”शिवरात्रि के ठीक बाद फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी. हमारी चुनाव की पूरी तैयारी है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. हम शानदार तरीके से दोनों सीटें जीतेंगे.” इससे पहले पांडेय ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगामी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की कार्ययोजना रखते हुए सभी को जुटने के निर्देश दिये.
पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नीतियों का मूलमंत्र है कि समाज हित में आराम की गुंजाइश नहीं है. इसी को आत्मसात करते हुए नयी टीम को दिन-रात परिश्रम का मूलमंत्र दिया गया. उन्होंने बताया कि संगठनात्मक कौशल एवं तजुर्बे बाले लोगों को नयी टीम में जगह दी गयी है और आगे भी कार्यकर्ताओं का सदुपयोग किया जायेगा. पांडेय ने कहा कि बैठक में सहकारिता चुनाव की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. आगामी दिनों में फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव के लिए संगठनात्मक अभियानों की समीक्षा की गयी. गत दिनों चला जनसहयोग केंद्र फिर से प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संगठनात्क प्रक्रिया में नीचे से आयी हुई प्रदेशस्तरीय समस्याओं का समाधान होगा. आगामी 19 मार्च को योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाया जायेगा और जनता से संवाद कायम किया जायेगा.