Loading election data...

यूपी : मथुरा में 24 घंटे में सड़क हादसों में 6 की मौत, एक की ट्रेन से कटकर मौत

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीते 24 घंटे में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक दंपती सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि ट्रेन की चपेट में आने से डीटीसी के एक कंडक्टर की मौत हो गयी. इन विभिन्न हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार मंगलवार को, बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 4:31 PM

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीते 24 घंटे में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक दंपती सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि ट्रेन की चपेट में आने से डीटीसी के एक कंडक्टर की मौत हो गयी. इन विभिन्न हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार मंगलवार को, बाद गांव के पास बाइक सवार दंपती सहित तीन लोगों को कैंटर ने रौंद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वे फरह के जमालपुर गांव से सेही गांव जा रहे थे. मृतकों की पहचान जगदीश, उसकी पत्नी भूदेवी तथा चचेरी बहन सावित्री के रूप में हुई है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में आगरा से नोएडा की ओर जा रही सवारियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. हादसे में आगरा की रहने वाली 10 वर्षीय गौरी और दिल्ली के रहने वाले 20 वर्षीय राहुल की मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल हो गये. एक अन्य हादसा जमुना पार क्षेत्र में हुआ, जहां राया की ओर से ऑटो रिक्शा में आ रहे जीजा-साला सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. हादसे में साले बबलू की मौत हो गयी.

मांट-वृंदावन मार्ग पर खड़ी बोलेरो गाड़ी से मांट की तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी. इस हादसे में सतीश नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, नये बस स्टैंड के निकट ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली परिवहन निगम में कंडक्टर की मौत होगयी. मृतक की शिनाख्त कुलदीप के तौर पर हुई है. वह दिल्ली के गंगा विहार में रहते थे.

Next Article

Exit mobile version