10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश का भविष्य संवारेगी यूपी बोर्ड परीक्षा : भाजपा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर रोक लगा कर सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिया है. प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि सपा और बसपा की […]

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर रोक लगा कर सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिया है. प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि सपा और बसपा की पिछली सरकारों ने नकल और शिक्षा माफियों के साथ मिल कर यूपी बोर्ड की गरिमा को धूमिल कर दिया. यूपी बोर्ड परीक्षाएं नकल की वजह से बदनाम होने लगीं. इस बार की बोर्ड परीक्षाओं को जिस तरह से नकल विहीन बनाया गया है, वह एक स्वागतयोग्य कदम है.

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, परीक्षा केंद्र निर्धारण की आनलाइन व्यवस्था से माफियाओं को बाहर करना, कोडिंग सिस्टम जैसे अभूतपूर्व कदम उठाकर भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का वाजिब फल देने की पृष्ठभूमि तैयार की है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जिस तरह से बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं. उससे सरकार की विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंता उजागर होती है. बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता में बढ़ावा होने से यहां से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थी कहीं ज्यादा काबिल और सक्षम साबित होंगे, इससे प्रदेश का भविष्य संवरेगा. उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करवाने से अब यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना काफी आसान हो जायेगा. इसके साथ ही सरकार विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को प्राथमिकता के तौर पर भरने की पूरी कोशिश में लगी है. अब विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें