”अमेठी अचार” से कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी का ”जायका” बिगाड़ने की तैयारी में जुटीं स्मृति ईरानी
लखनऊ : कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी सक्रिय हो गयी हैं. वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत का ‘जायका’ बिगाड़ने के लिए समय-समय पर कांग्रेस पर प्रहार भी करती रही हैं. अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के […]
लखनऊ : कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी सक्रिय हो गयी हैं. वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत का ‘जायका’ बिगाड़ने के लिए समय-समय पर कांग्रेस पर प्रहार भी करती रही हैं. अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत अमेठी की महिलाओं द्वारा निर्मित ‘अमेठी अचार’ की सराहना करते हुए ‘ब्रांड एंबेसडर’ के रूप में महिलाओं का मनोबल बढ़ाया. साथ ही ट्वीटर पर तस्वीर पोस्ट कर उत्साहवर्द्धन किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार ‘अचार’ बाजार में भेजा जाना नयी बात नहीं है. लेकिन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौके को भुनाते हुए ट्वीट कर बताया कि ”अमेठी अचार’ एक ब्रांड जन्मा, विकसित हुआ और बढ़ रहा है, अमेठी की महिलाओं के द्वारा. यह सब अप्रैल 2017 में खुले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में हो रहा है.” वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ”अमेठी पिकल्स अमेठी की महिलाओं के प्रदर्शन की क्षमता और उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन 17-18 फरवरी 2018 को नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले प्लेटर- स्किल इंडिया पविलियन वर्ल्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा. ”
Coming soon – Amethi Pickles – a brand conceived, developed and nurtured by women of Amethi at Pradhan Mantri Kaushal Kendra (PMKK) centre inaugurated in April 2017. pic.twitter.com/IBuLc0fwOF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 16, 2018
‘Amethi Pickles’ showcasing ability and entrepreneurial skills of women of Amethi will be exhibited at ‘World on a Platter – Skill India Pavilion’ to be organised in New Delhi on 17-18 February 2018. pic.twitter.com/1drCXEwDdY
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 16, 2018
मालूम हो कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत पाठ्यक्रमों में सुधार, बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षित शिक्षकों पर विशेष जोर दिया गया है. इस योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग पानेवाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक पुरस्कार भी दिया जाता है. साथ ही प्रशिक्षण समाप्त होने पर युवाओं को सरकार प्रमाणपत्र भी देती है.