SHOCKING: भरी सभा में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दी सप्लाई इंस्पेक्टर को गाली कहा- तुम मोटे…

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी इस कदर अपना आपा खो बैठीं कि अफसर को सरेआम गाली देने लगीं. एबीपी न्यूज की मानें तो पूरा मामला कोटा सिस्टम में भष्टाचार का है. मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी में जनता दरबार लगा रही थीं. यहां जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 9:24 AM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी इस कदर अपना आपा खो बैठीं कि अफसर को सरेआम गाली देने लगीं. एबीपी न्यूज की मानें तो पूरा मामला कोटा सिस्टम में भष्टाचार का है. मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी में जनता दरबार लगा रही थीं. यहां जनता ने कोटा सिस्टम में भ्रष्टाचार की शिकायत की जिसके बाद केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री आगबबूला हो गयीं. मेनका ने सबके सामने ही अफसरों को ज़ोरदार फटकार लगायी.

इतना ही नहीं इस मामले में एक सप्लाई इंस्पेक्टर पर मेनका को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे गाली देते हुए कहा कि तुम मोटे हो रहे हो. तुम बुरे आदमी हो….मैं तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाउंगी….

वह यहीं नहीं रुकींलोगों की शिकायत पर मेनका ने सबके सामने अधिकारियों से कहा, कि शर्म करिये क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीने का प्रयास करता है इस तरह से नहीं….

Next Article

Exit mobile version