आगरा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को अपने परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे जहां उनके बच्चों ने जमकर मस्ती की. बच्चों की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पीएम ट्रूडो सुबह करीब 10:40 बजे ताजमहल पहुंचे और ताज का दीदार किया. कनाडा के पीएम के आगरा दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
शेयर किये जा रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम ट्रूडो का छोटा बेटा देखरेख करने वाली महिला से हाथ छुड़ाकर उनकी ओर भागता है. बच्चे को अपनी ओर आता देख वे उसे बांहों में उठा लेते हैं और उसको हवा में उछालकर पकड़ लेते हैं.
यहां चर्चा कर दें कि पीएम ट्रूडो के दौरे को देखते हुए आम पर्यटकों के लिए ताज महल दो घंटे के लिए एंट्री बंद कर दी गयी थी.
देखें वीडियो
#WATCH: PM of Canada #JustinTrudeau, along with his wife Sophie Gregoire Trudeau and children Xavier, Ella-Grace & Hadrien at Taj Mahal in Agra. pic.twitter.com/DqnxoTqfni
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2018