26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश उपचुनाव : निषाद को गोरखपुर और पटेल को फुलपुर से सपा ने बनाया उम्मीदवार

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट गोरखपुर पर होनेवाले उपचुनाव के लिए अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. वही, फूलपुर फूलपुर संसदीय क्षेत्र से नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया. इन दोनों सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की सहयोगी कांग्रेस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट गोरखपुर पर होनेवाले उपचुनाव के लिए अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. वही, फूलपुर फूलपुर संसदीय क्षेत्र से नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया. इन दोनों सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की सहयोगी कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 मार्च को होना है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बताया कि प्रदेश की निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को पार्टी ने गोरखपुर से अपना लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है. वह सपा के ​चुनाव चिह्न साईकिल पर ही चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले प्रदेश के पूर्वांचल की दो छोटी पार्टियों निषाद पार्टी और पीस पार्टी के अध्यक्ष क्रमश: संजय निषाद और मोहम्मद अय्यूब ने समाजवादी के साथ गंठजोड़ कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. गठबंधन के भविष्य के संबंध में किये गये सवालों के जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक शक्तियों को चुनाव में हराना है.’ उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता से हम अपील करेंगे कि उपचुनाव में वह सच्चई के साथ मैदान में उतरने वालों का साथ दें.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों मासूम बच्चों की जानें चली गयीं, लेकिन सरकार ने कोई खास कदम नहीं उठाये. अब तो वहां के प्रिंसिपल कॉलेज में आग भी लग गयी और जो महत्वपूर्ण सबूत थे, वह भी जल कर राख हो गये.’ फूलपुर उप चुनाव के प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘फूलपुर में इस बार कमल का फूल मुरझायेगा, सपा जल्द ही फूलपुर का भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी.’ गौरतलब है कि गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर से उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. दोनों प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गये हैं. उप चुनाव के लिए इन दोनो सीटों पर 11 मार्च को मतदान है, जबकि 14 मार्च को परिणाम घोषित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels