मर्जी के खिलाफ शादी करने पर लड़की के घरवालों ने कुछ ऐसा किया, मामला दर्ज होने पर हुए फरार

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग लड़की ने अपनी पसंद से शादी कर ली. इसके बाद उसके पिता और एक रिश्तेदार पर उसे जहर देने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि लड़की के पिता और एक रिश्तेदार पुलिस में शिकायत दर्ज होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 8:44 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग लड़की ने अपनी पसंद से शादी कर ली. इसके बाद उसके पिता और एक रिश्तेदार पर उसे जहर देने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि लड़की के पिता और एक रिश्तेदार पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही फरार हैं. लड़की को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक व्यक्ति से शादी की थी. लड़की जब लधवाला इलाके में स्थित अपने घर लौटी तो परिवार के सदस्यों ने उसे जहर देने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें… शौच के लिए खेत गयी 14 वर्षीय दलित किशोरी को बंधक बना दो युवकों ने रातभर किया सामूहिक दुष्कर्म

Next Article

Exit mobile version