उत्तर प्रदेश : कन्नौज में नये यूनिफॉर्म की नाप के लिए छात्रा के उतरवाये कपड़े, आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के जलालपुर कटरी बांगर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि छात्रा के नये यूनिफॉर्म के लिए नाप लेने को लेकर कपड़े उतारने को कहा गया. मामले की शिकायत पर महिला पुलिस थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 11:58 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के जलालपुर कटरी बांगर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि छात्रा के नये यूनिफॉर्म के लिए नाप लेने को लेकर कपड़े उतारने को कहा गया. मामले की शिकायत पर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की जांच में छात्रों ने कपड़े उतरवाने के मामले की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कन्नौज जनपद के जलालपुर कटरी बांगर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के नये यूनिफॉर्म के लिए शिक्षिका ने कपड़े उतरवाये. छात्रा ने घटना की जानकारी घर पहुंच कर अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत महिला थाने में की. पुलिस द्वारा जांच में छात्राओं ने घटना की पुष्टि कर दी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में यह पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले भी छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले सामने आये हैं. वर्ष 2016 में खतौली के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मासिक धर्म की जांच को लेकर छात्राओं के कपड़े उतरवाये गये थे. इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये थे. जांच में घटना की पुष्टि होने पर नौ शिक्षिकाओं को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.