नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के लिए बुधवार की सुबह दुखद समाचार लेकर आया. पार्टी के दो विधायकों की मौत से क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक है. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में भाजपा विधायक की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधायक की सड़क हादसे में मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी. इस हादसे में उनके साथ उनके दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह सीतापुर से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-24 पर कमलापुर थाने के ककैयापारा में उनकी कार बेकाबू हो गयी और ट्रक में ठोकर मार दी. इस हादसे में विधायक समेत उनके दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी.
Lokendra Singh, BJP MLA from Bijnor's Noorpur, lost his life in a road accident in Sitapur pic.twitter.com/CoccxmfWYv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2018
राजस्थान के नाथदेवड़ा के भाजपा विधायक का लंबी बीमारी के बाद निधन
वहीं दूसरी ओर, राजस्थान के नाथदेवड़ा सीट से भाजपा विधायक कल्याण सिंह का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज उदयपुर के अमेरिकन अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
Kalyan Singh, BJP MLA from Rajasthan's Nathdwara, passed away at American hospital in Udaipur from prolonged illness today pic.twitter.com/vYtuck4EAR
— ANI (@ANI) February 21, 2018