होली खेलेंगी वृंदावन की परित्यक्त और विधवा महिलाएं, सुलभ इंटरनेशनल कर रहा आयोजन
मथुरा : वृंदावन, वाराणसी और उत्तराखंड की करीब एक हजार विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं के लिए ठाकुर गोपीनाथ मंदिर में सामूहिक होली का आयोजन 27 फरवरी को किया जायेगा. इसके आयोजक ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं उपाध्यक्ष आरती अरोड़ा के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष डॉ बिंदेश्वरी पाठक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. […]
मथुरा : वृंदावन, वाराणसी और उत्तराखंड की करीब एक हजार विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं के लिए ठाकुर गोपीनाथ मंदिर में सामूहिक होली का आयोजन 27 फरवरी को किया जायेगा. इसके आयोजक ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं उपाध्यक्ष आरती अरोड़ा के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष डॉ बिंदेश्वरी पाठक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया, ‘‘कुछ वर्ष पूर्व तक वृंदावन में भी सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के अनुसार विधवा महिलाओं के लिए होली खेलना वर्जित था. इस कुरीति को बदलने के लिए ही डॉ बिंदेश्वरी पाठक ने इस प्रकार के आयोजन का बीड़ा उठाया.’ उन्होंने बताया, ‘‘वर्ष 2013 में पहली बार विधवाओं की होली का आयोजन किया गया था. इस वर्ष यह छठा आयोजन है. इस प्रकार की सामूहिक होली से इन महिलाओं में स्वयं के लिए एक विशिष्ट प्रकार का सम्मान एवं आत्मसंतोष का भाव पैदा होता है.’