सलमान खान ने लश्कर-ए-तैयबा व्हाट्स एप्प ग्रुप ज्वाइन करने का भेजा न्योता, सक्रिय हुई UP पुलिस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित साइबर क्राइम सेल में एक पीड़ित ने शिकायत की है कि लश्कर-ए-तैयबा नामक व्हाट्स एप्प ग्रुप से उन्हें ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक भेजा गया है. साइबर सेल को जानकारी मिलने पर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.जानकारी के मुताबिक, बालू अड्डा निवासी मनोज […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित साइबर क्राइम सेल में एक पीड़ित ने शिकायत की है कि लश्कर-ए-तैयबा नामक व्हाट्स एप्प ग्रुप से उन्हें ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक भेजा गया है. साइबर सेल को जानकारी मिलने पर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.जानकारी के मुताबिक, बालू अड्डा निवासी मनोज गुप्ता ने हजरतगंज स्थित साइबर क्राइम सेल को सूचना दी है कि उन्हें सलमान खान नाम के व्यक्ति ने लिंक भेज कर व्हाट्स एप्प पर संचालित लश्कर-ए-तैयबा ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजा है.
इस संबंध में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर के मुताबिक, छानबीन में संचालित होनेवाले व्हाट्स एप्प ग्रुप का नंबर राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ निवासी कक्षा नौ के छात्र का पता चला है. पुलिसिया छानबीन में छात्र ने बताया कि उसके सहपाठी साबिर ने यह ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में स्कूल के कई छात्र शामिल हैं. वहीं, पीड़ित का कहना है कि इस ग्रुप में आतंकी गतिविधियों, कश्मीर और देश विरोधी वीडियो के साथ-साथ अन्य संवेदनशील पोस्ट और गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. वहीं, पुलिस अब तक साबिर से संपर्क नहीं कर पायी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










