सलमान खान ने लश्कर-ए-तैयबा व्हाट्स एप्प ग्रुप ज्वाइन करने का भेजा न्योता, सक्रिय हुई UP पुलिस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित साइबर क्राइम सेल में एक पीड़ित ने शिकायत की है कि लश्कर-ए-तैयबा नामक व्हाट्स एप्प ग्रुप से उन्हें ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक भेजा गया है. साइबर सेल को जानकारी मिलने पर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.जानकारी के मुताबिक, बालू अड्डा निवासी मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 1:14 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज स्थित साइबर क्राइम सेल में एक पीड़ित ने शिकायत की है कि लश्कर-ए-तैयबा नामक व्हाट्स एप्प ग्रुप से उन्हें ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक भेजा गया है. साइबर सेल को जानकारी मिलने पर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.जानकारी के मुताबिक, बालू अड्डा निवासी मनोज गुप्ता ने हजरतगंज स्थित साइबर क्राइम सेल को सूचना दी है कि उन्हें सलमान खान नाम के व्यक्ति ने लिंक भेज कर व्हाट्स एप्प पर संचालित लश्कर-ए-तैयबा ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजा है.

इस संबंध में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर के मुताबिक, छानबीन में संचालित होनेवाले व्हाट्स एप्प ग्रुप का नंबर राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ निवासी कक्षा नौ के छात्र का पता चला है. पुलिसिया छानबीन में छात्र ने बताया कि उसके सहपाठी साबिर ने यह ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में स्कूल के कई छात्र शामिल हैं. वहीं, पीड़ित का कहना है कि इस ग्रुप में आतंकी गतिविधियों, कश्मीर और देश विरोधी वीडियो के साथ-साथ अन्य संवेदनशील पोस्ट और गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. वहीं, पुलिस अब तक साबिर से संपर्क नहीं कर पायी है.

Next Article

Exit mobile version